सहारनपुर: अयोध्या मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रिव्यू पिटीशन दाखिल किए जाने को लेकर जिले के देवबन्दी उलेमा और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि कोर्ट के किसी भी फैसले पर रिव्यू पिटीशन हो सकता है. इस पर सवाल उठाना सही नहीं है. वहीं, इससे देश में अमन-चैन और भाइचारे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. पूरे मुल्क में अमन चैन कायम रहा. जितना हक कानून को फैसला लेने का है उतना ही हक किसी भी फैसले पर रिव्यू पिटीशन देने का है. अरशद फारूकी ने कहा कि ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुये रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का फैसला लिया. इससे देश में अमन-चैन और भाइचारे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, फारूकी ने बाबरी मस्पजिद के पक्षकार इकबाल अंसारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस पर सवाल उठाना सही नहीं है. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड सिर्फ कानूनी कार्यवाही कर रहा है.