सहारनपुरः सीएम योगी प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गलत तरीके से अर्जित की गई सम्पत्तियों को जब्त कर रहे हैं. लेकिन वहीं सहारनपुर विकास प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर दलाली कर करोड़ों की अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले के खिलाफ अभी तक शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
मोहल्ला पवन विहार निवासी विनय कुमार छाबडा पुत्र स्व.राम लाल छाबडा ने आज यहां कोर्ट रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण में दलाली का कार्य करने वाले शरद कुमार ने विभाग को करीब 50 करोड़ की हानि पहुंचायी है. शरद अधिकारियों और वीसी से सांठगांठ कर महानगर में कराये गये अवैध निर्माणो में मोटी रकम लेता है और अपनी दबंगई दिखाता है. उसने अपने, पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से भी इस अवैध कमाई से पांच अवैध मकान हिम्मत नगर के आसपास और एक फ्लैट जीरकपुर चण्डीगढ में लिया हुआ है. इसके अलावा गांव पैरागपुर में खेती की जमीन खरीदी है.
यही नहीं इसने अपनी पत्नी संगीता देवी के नाम से भी करोड़ों रुपये के कई प्लाट इसी काली कमाई से खरीदे हुए हैं. शरद कुमार ने आज भी नगर में हो रहे निर्माणों में जेई और विभाग के अधिकारियों से सेटिंग कर लाखों रुपये महीने की काली कमाई कर रहा है.