सहारनपुर:दीपावली त्योहार पर यूं तो देश भर में जमकर पटाखे फोड़े गए. वहीं सहारनपुर में एक सिरफिरे पर आतिशबाजी का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने पटाखे जलाने में सारी हदें पार कर दी. अजय चौहान नाम के शख्स ने न सिर्फ पटाखों की ज्वाला के बीच जमकर आतिशबाजी की है, बल्कि गाड़ी की छत पर चढ़कर खतरों का खेल खेला. आलम यह रहा कि मौके पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया और राहगीरों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस दौरान देश भक्ति गानों के साथ जय श्री राम के नारे गूंजते रहे.
सहारनपुरः आतिशबाजी का नशा, खतरों के बीच हैरतअंगेज कारनामें
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दीपावली के पर्व पर एक हैरतअंगेज आतिशबाजी करने वाले शख्स का कारनाम देखने को मिला. बजते देश भक्ति गानों पर फूटते पटाखों के बीच झूमते इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. यह शख्स वंदेमातरम मिशन के संस्थापक हैं, जो एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.
कानून की उड़ी धज्जियां
वंदेमातरम मिशन के संस्थापक विजयकांत चौहान गाड़ी के ऊपर चढ़कर आतिशबाजी की. विजयकांत चौहान ने गाड़ी के ऊपर चढ़कर बीच चौराहे पर न सिर्फ जमकर एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि नियम कानून का भी जमकर मखौल उड़ाया. वहीं जलते पटाखों की ज्वाला से मौत और खतरों से खेलते हुए जमकर पटाखे फोड़े. पटाखे चलाने का हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो गया. लाखों लोग वीडियो को देखकर शेयर भी कर रहे हैं.
पढे़ं- बलरामपुर: कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल, जब स्कूल की बिल्डिंग ही बेहाल