उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू पर सहारनपुर के सड़कों पर सन्नाटा, लोगों ने किया समर्थन

देशभर में रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहा. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को रात नौ बजे के बाद भी घरों में रहने की अपील की. सहारनपुर जिले में भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोग खड़ नजर आए और सड़कें सुनसान रहीं.

coronavirus updates
दारुल उलूम में सन्नाटा.

By

Published : Mar 22, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का आह्वान विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में भी देखने को मिला. विश्व विख्यात शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का देवबंदी उलेमाओं ने तहेदिल से स्वीकार किया.

दारुल उलूम में सन्नाटा.

दारुल उलूम का मेन गेट और दारुल उलूम चौक बाजार पूर्णता सुनसान पड़ा है. रात-दिन चलने वाला बाजार सूना पड़ा हुआ है. इस दौरान देवबंदी उलेमाओं ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा छेड़ी गई इस लड़ाई में हम साथ हैं. इस खतरनाक बीमारी को भारत के अंदर किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे. वहीं पुलिस लगातार गस्त कर लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details