सहारनपुर:जिले के देवबंद नगर में ईद के मौके पर लोगों ने घरों में नमाज अदा कर लॉकडाउन का पालन किया. मोहल्ला खान स्थित ईदगाह मैदान में कोई भी नमाजी नहीं आया. आपको बता दें की देवबंद नगर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना था. अभी तक यहां से करीब 102 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
सहारनपुर: लॉकडाउन के चलते घर में पढ़ी ईद की नमाज - eid prayer in saharanpur
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इस बार कोरोना का असर ईद पर भी देखने को मिला है. लॉकडाउन के चलते ईद की नमाज लोगों ने घर पर अदा की और ईदगाह मैदान पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा.
देवबंद ईदगाह पर ईद में पसरा सन्नाटा.
देवबंद ईदगाह पर पसरा सन्नाटा
ईद उल फित्र के मौके पर देवबंद के लोगों ने इस बार अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा की. ईदगाह मैदान में नमाजियों ने ईद न पढ़कर लॉकडाउन का पालन किया है. पिछले महीने ही देवबंद नगर को हॉट स्पॉट घोषित किया गया था, जिसके चलते यह पूरी तरह से सील कर दिया गया था. इस कारण स्थानीय प्रशासन और देवबंदी आलिमों ने देवबंद और आसपास के लोगों से अपील की थी कि ईदगाह मैदान में कोई भी न जाए, अपने घर पर रहकर नमाज अदा करें.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST