सहारनपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है. देश के सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद किया गया है.
सहारनपुर लॉकडाउन: मस्जिद में नमाज पढ़ने गए 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Saharanpur today news
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लाॅकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने गए 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए घोषित किए गए लाॅकडाउन में देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है. वहीं ये लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हुए थे.
लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने गए 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मस्जिद में नमाज पढ़ने गए 4 लोगों गिरफ्तार
दरअसल, जिले के थाना कुतुबशेर क्षेत्र की एक मस्जिद में 60 से 70 लोग नमाज पढ़ते रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया, कि लॉकडाउन होने के बावजूद भी कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. इस कारण कार्रवाई करते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST