सहारनपुर : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सहारनपुर के लाल निशांत शर्मा को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई. जनपद का लाल निशांत शर्मा 18 जनवरी को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान घायल हो गया था. रविवार को इलाज के दौरान जम्मू-कश्मीर के आर्मी हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई. रविवार देर रात सड़क मार्ग के जरिए उसके शव को घर लाया गया. सोमवार को निशांत का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में जुटे लोगों ने शहीद निशांत को श्रद्धांजलि दी.
कैंडल मार्च निकाल कर शहीद निशांत शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि - सहारनपुर में कैंडल मार्च
सहारनपुर के लाल निशांत शर्मा जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में वह 18 जनवरी को घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए.
कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि
निशांत शर्मा की शहादत पर गर्व करते हुए हसनपुर चुंगी से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया. निशांत के परिजनों का कहना है कि उसके शहादत पर उन्हें गर्व है. कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से शहीद निशांत को श्रद्धांजलि दी.