उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंद में बने फ्लाईओवर में अनियमितता का आरोप - उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच

सहारनपुर जिले के देवबंद नगर में एप्को कंपनी ने फ्लाईओवर का निर्माण किया था, लेकिन इसमे अनियमितता पाई गई. इस अनियमितता को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने एडीएम कार्यालय पर धरना दिया.

लोगों ने दिया धरना
लोगों ने दिया धरना

By

Published : Oct 3, 2020, 11:00 AM IST

सहारनपुर: देवबंद नगर में एप्को कम्पनी द्वारा बनाये गए फ्लाइओवर में भारी अनियमितता देखने को मिली है. लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ता शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं ने फ्लाइओवर की कमी को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है.

एडीएम को सौंपा गया ज्ञापन.

उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल के मुताबिक, एप्को कंपनी ने जो फ्लाईओवर बनाया है, उसमें अनियमितता है. इसके लिए काफी बार एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है कि शीघ्र ही उन सभी अनियमितताओं को दूर किया जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि जब तक मांगे नहीं पूरी की जाती, तब तक धरना दिया जाएगा. मांगों में प्रमुख रूप से दोनों तरफ की सड़क बनवाई जाए. साथ ही जो पाइप लगाई गई है, इन पाइपों से नीचे से पानी गिरता है. इससे अपने गन्तव्य को जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. इनकी मांगें हैं कि इस कमी को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details