सहारनपुर: राधा-स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए 18 घंटे लगातार काम करके कई महिलाएं और पुरुष भोजन बना रहे हैं. ये लोग रोज लगभग 40 से 50 हजार लोगों के लिए खाना बना रहे हैं. वहीं राधा-स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल भी पेश कर रहा है.
सहारनपुर: प्रवासी मजदूरों के खाने के लिए 18 घंटे काम कर रहे लोग - 40 से 50 हजार लोगों का बन रहा खाना
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राधा-स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर में कई लोग 18 घंटे लगातार काम कर प्रवासी मजदूरों का पेट भर रहे हैं. यह रोज करीब 40 से 50 हजार लोगों का खाना बना रहे हैं.
![सहारनपुर: प्रवासी मजदूरों के खाने के लिए 18 घंटे काम कर रहे लोग center providing food to migrant workers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7204549-60-7204549-1589520387618.jpg)
सुबह जैसे ही रोजेदार अपना रोजा रखते हैं तो उससे पहले ही उनको खाने पीने की चीजें उपलब्ध करा दी जाती हैं. साथ में सेंटर में काम कर रहे लोग सुबह 6 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक लगभग 40 से 50 हजार लोगों का भोजन बनाते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राधा-स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर की रसोई में जाकर भोजन बना रहीं इन महिलाओं से बात की.
इन महिलाओं ने बताया कि बाबाजी के आदेश पर ही वह काम कर रही हैं. यह महिलाएं रात-दिन इन श्रमिकों का पेट भरने में लगी हुई हैं. इस सेंटर में लगभग 150 महिलाएं और 70 पुरुष रोजाना 18 घंटे काम कर रहे हैं और प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन बना रहे हैं.