सहारनपुर: जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. जनपद में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सब्जी और फल मंडी को जिला प्रशासन के आदेशों के बाद खोले जाने के दौरान मंडी में भारी भीड़ जुट रही है. इस बीच किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
लॉकडाउन के दौरान मंडी में दिखी भारी भीड़
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है. साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को कहा है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगातार लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आमजन के लिए सब्जी मंडी को सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे के लिए खुलवाया था, जिसके बाद मंडी में भारी भीड़ जमा हो जाती थी, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने मंडी को आमजन के लिए बन्द कर दिया है.