सहारनपुर: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया थम चुकी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया के देशों में लॉक डाउन किया गया है. वहीं पीएम मोदी के आह्वान पर भारत में भी लॉक डाउन कर लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है ताकि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोका जा सके. बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं है. सहारनपुर में सुबह 6 से 9 बजे तक लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए छूट दी गई. छूट के दौरान परचून, सब्जियों की दुकानों समेत दवाइयों की दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.
सहारनपुर: लॉकडाउन का उड़ रहा मजाक, बाजारों में निकल रही भीड़ - कोरोना वायरस का खतरा
यूपी के सहारनपुर में भले ही लॉक डाउन घोषित है, लेकिन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं. यहां लोगों को कुछ देर के लिए लॉक डाउन से छूट दी गई थी, जिससे वह जरूरी सामान खरीद सकें. इस दौरान लोग दुकानों पर एक दूसरे से सटकर खड़े दिखे.
सहारनपुर में दिन के 21 घंटे लॉक डाउन का पालन करने वाले लोगों को 3 घंटे की छूट दी गई. जिसपर लोग नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते दिखे. बाजारों में निकले लोग मॉस्क लगाना तो दूर सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे थे. हालांकि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए दुकानदारों ने दुकानों के बाहर 1 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं.
पुलिस भी लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. इन लोगों की लापरवाही संक्रमण फैलाने का काम तो कर ही रही है साथ ही देश के लिए भी खतरा बन सकती है.