सहारनपुर:अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह और जोश देखने को मिला. वहीं बुधवार शाम को सहारनपुर में लोगों ने घरों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित किए.
राम मंदिर की नींव रखने के बाद सहारनपुर में दीपावली जैसा माहौल - सहारनपुर में भूमि पूजन के बाद उत्सव जैसा माहौल
यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से सहारनपुर में उत्सव का माहौल है. इस अवसर पर लोगों ने घरों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर खुशी जाहिर की.
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन.
इस अवसर पर पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा. लोगों ने घरों और मंदिरों को दीपों से सजाया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने सीता-राम की पूजा अर्चना भी की. इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे 500 सालों से राम मंदिर निर्माण का सपना देख रहे थे. मोदी सरकार में आज वह सपना पूरा होने जा रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST