उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को अगवा करना मनचले आशिक को पड़ा महंगा, भीड़ ने की जमकर धुनाई - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

सहारनपुर के कस्बा देवबंद में कार सवार युवकों ने एक युवती को सरेराह अगवा करने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और लड़की को युवकों के चंगुल से छुड़वाने के साथ एक युवक को जमकर पीटा.

etv bharat
मनचले आशिक

By

Published : Mar 6, 2022, 10:56 PM IST

सहारनपुर.जनपद के कस्बा देवबंद से एक मामला सामने आया है. यहां एक मनचले आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती को अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन मनचले की यह हरकत उस वक्त भारी पड़ गई जब युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को इकट्ठा हो गए और जैसे-तैसे युवती को युवकों के चुंगल से छुड़वाया. युवक को जमकर पीट डाला जबकि उसका एक साथ मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक और एक युवती कपड़े की दुकान पर काम करते हैं. युवक लड़की को न सिर्फ एक तरफा प्यार करता था बल्कि उस पर जबरन शादी का दबाव भी बना रहा था. युवती ने शादी से इनकार कर दिया था. इसी के चलते युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती को अगवा करने की योजना बना डाली. इसी क्रम में रविवार शाम को युवक कार लेकर बाजार पहुंचा और अपने दोस्तों के साथ सरेराह युवती को खींचकर गाड़ी में जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने लगा. जैसे ही युवती ने शोर मचाया तो मौके पर अफरा-तफरी पैदा हो गई और लोगों ने युवती को युवकों के चंगुल से छुड़ाया.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर: पत्नी के सामने डॉक्टर ने खुद को मारी गोली, मौत

वहीं, स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जबकि उसके साथी कार लेकर फरार हो गए. भीड़ ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि युवक लोगों के सामने हाथ जोड़ता रहा लेकिन आक्रोशित भीड़ ने युवक की एक नहीं सुनी. पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details