सहारनपुर: जिले में सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढे मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. प्रशासन गड्ढा मुक्त अभियान की दुहाई दे रहा है, लेकिन सड़कों पर हुए गड्ढे इस अभियान की पोल खोल रहे हैं. गड्ढे की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. यह तस्वीरें सहारनपुर के शारदा नगर की है, जहां पुल पर बने गड्ढे और गड्ढों से निकले सरिये हादसों को न्यौता दे रहे हैं.
आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि 8 साल पहले बने पुल की हालत क्या है, जबकि इस पुल पर अब से पहले कई बार गड्ढा भराई का कार्य कराया जा चुका है, लेकिन घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण बार-बार गड्ढे फिर अपनी पहले जैसी स्थिति में आ जाते हैं. आने-जाने वाले लोगों को हादसों का शिकार तक होना पड़ता है.