उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर कब चेतेगा प्रशासन, सहारनपुर में शारदा पुल पर बने गड्ढे बन रहे मुसीबत - शारदा पुल पर गड्ढे

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सड़क पर हुए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. जिले के शारदा पुल पर कई जगह हुए गड्ढे हादसों को आए दिन दावत दे रहे हैं.

शारदा पुल पर बने गड्ढे बन रहे मुसीबत.

By

Published : Nov 14, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढे मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. प्रशासन गड्ढा मुक्त अभियान की दुहाई दे रहा है, लेकिन सड़कों पर हुए गड्ढे इस अभियान की पोल खोल रहे हैं. गड्ढे की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. यह तस्वीरें सहारनपुर के शारदा नगर की है, जहां पुल पर बने गड्ढे और गड्ढों से निकले सरिये हादसों को न्यौता दे रहे हैं.

शारदा पुल पर बने गड्ढे बन रहे मुसीबत.

आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि 8 साल पहले बने पुल की हालत क्या है, जबकि इस पुल पर अब से पहले कई बार गड्ढा भराई का कार्य कराया जा चुका है, लेकिन घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण बार-बार गड्ढे फिर अपनी पहले जैसी स्थिति में आ जाते हैं. आने-जाने वाले लोगों को हादसों का शिकार तक होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- विश्व मधुमेह दिवस: भारत में तेजी से बढ़ती 'मीठी मुसीबत'

पूरे शहर में गड्ढा मुक्ति का अभियान चला रखा है. जहां-जहां हमको जानकारी मिलती है या हम लोगों ने अभी पहले पूरा सर्वे कराया था, जिसमें अभी हमारी 2-3 रोड अभी बची है. जिनकें गड्ढे भरवाने हैं. बाकी हमे अभी एक पुल की शिकायत मिली थी, जो कि शारदा नगर पुल है. उस पर कई जगह गड्ढे हुए हैं, जिनकों आज ही भरवा दिया जाएगा.
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details