सहारनपुर : 21 फरवरी को एटीएस ने छापेमारी कर देवबंद की नाज मंजिल से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही दारुल उलूम एवं अन्य मदरसों में रहकर पढ़ाई करने वाले संदिग्ध करीब एक दर्जन छात्रों को भी साथ ले जाकर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. इसके बाद से वहां अमन-चैन का माहौल कायम है.
वहां के छात्रों ने बताया कि 1-2 दिन कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन अब माहौल एकदम ठीक है. वहीं देवबंद के छात्रावासों में एटीएस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय सांसद राघव लखनपाल शर्मा का कहना है कि आतंकवादी देश में कहीं भी रहे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, देवबंद में एटीएस ने 21 फरवरी देर रात मोहल्ला खानकाह की नाज मंजिल में छापेमारी कर एक दुकानदार समेत दर्जन भर छात्रों को हिरासत में लिया था. एटीएस को सूचना मिली थी कि नाज मंजिल में दो आतंकवादी छात्र बनकर रह रहे हैं. एटीएस ने हिरासत में लिए युवकों एवं छात्रों से पूछताछ की तो दो छात्र शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक जैश के आतंकी निकले. वहीं बाकी छात्रों (तलबा) को पूछताछ कर सकुशल छोड़ दिया था. पकड़े गए आतंकी शाहनवाज और आकिब को एटीएस अपने साथ ले गई. दोनों आतंकियों ने बताया कि वे यहां रहकर अपने आका के कहने पर भड़काऊ वीडियो के जरिये युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे.