उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: सड़कों में गड्ढे होने से बढ़ रहे हादसे, सरकार के दावे हुए फेल

By

Published : Sep 8, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़कों में गड्ढे होने से हादसे को दावत दे रहे है. सीएम योगी ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने के कई दावे किए लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. वहीं मंडलायुक्त संजय सिंह सबन्धित विभागों को गड्ढे भरने के आदेश देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का शासन ने दिए निर्देश

सहारनपुर:योगी सरकार भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत सच्चाई से कोसो दूर है. जिले की सड़कों में बने गड्ढे सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गहरे गड्ढे सड़क हादसों को अंजाम दे रहे हैं. देहरादून हाईवे पर तंगहाल एवं कमजोर हो चुके पुल जाम का कारण बन रहे हैं.

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का शासन ने दिए निर्देश.

आए दिन इन गड्ढों की वजह से लोग सड़क हादसे में घायल हो रहे हैं, जबकि कई लोगों की अकाल ही मौत मौत हो रही है. मंडलायुक्त संजय सिंह बारिश की वजह से सड़को में गड्ढे होने के साथ सबन्धित विभागों को गड्ढे भरने के आदेश देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. तीन साल पहले सीएम योगी ने सूबे की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे. लोक निर्माण विभाग और संबधित विभागों ने सीएम योगी के आदेशों का पालन करते हुए सड़को में हुए गड्ढों को भरने का काम भी किया था. वहीं ठेकेदारों ने गड्ढों को भरने के लिए बजरी और मिट्टी से लीपापोती की थी. बारिश आते ही सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो गई.

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

  • मंडलायुक्त संजय सिंह ने बताया कि शासन की नीति और स्पष्ट आदेश है कि पूरे जिले में जितनी भी सड़के बारिश के कारण टूटी हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाए.
  • इसके लिए उन्होंने नेशनल हाईवे और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ बैठक की है.
  • मंडल की सड़कों के गड्ढे भरने पर विचार विमर्श किया गया है.
  • देहरादून हाईवे और अंतर्राज्यीय मार्गों पर कई जगह जहां सड़के निर्माणाधीन हैं.
  • इसके अलावा गागलहेड़ी इलाके में दो पुल और छुटमलपुर इलाके में बिहारीगढ़ के पास एक पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
  • ये पुल छोटे और तंगहाल भी हैं, जबकि वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है.
  • इसकी वजह से आए दिन पुलों पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
  • जिन पुलों की स्थिति ज्यादा खराब हो चुकी है, तत्काल सबन्धित विभाग को उसकी मररमत कराने के निर्देश दिए गए हैं.
  • 15 सितंबर तक इन पुलों को और गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक कर इस लायक कर दिया जाए, ताकि गड्ढों में गिरने से कोई सड़क हादसा न हो.
  • इसके अलावा एक अक्टूबर से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का अभियान चलाया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details