सहारनपुर:सहारनपुर में बुधवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में चंद शेखर आजाद के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर रोष जताया. साथ ही चंद्र शेखर आजाद को सुरक्षा देने की मांग की.
सहारनपुर में भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आजमगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुए अभद्र व्यापार को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. जिसमें भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सहारनपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि अगर इस तरह से सत्ता में चूर नेता लोग चंद्रशेखर आजाद के साथ अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आए तो आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी अभद्र व्यवहार होने पर जवाब देना जानती है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के साथ हुई अभद्रता, उठी सुरक्षा की मांग
आजमगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुए अभद्र व्यापार को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही चंद्र शेखर आजाद को सुरक्षा देने की मांग की है.
साथ ही आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भी ज्ञापन भेजा. साथ ही भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा देने की मांग की है. आपको बता दें कि कल भीम आर्मी संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद आजमगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां पर उनके व कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई थी, जिसको लेकर आज भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया.