सहारनपुर:थाना गंगोह क्षेत्र स्थित गांव सराजपुर में मंगलवार को खनन से भरे ओवरलोड ट्रक ने किसान के मवेशियों को कुचल दिया. घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं एक युवक बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर जमकर हंगामा किया.
गांव सराजपुर निवासी रामकुमार अपने पशुओं को लेकर जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे खनन से भरे ओवरलोड ट्रक ने अनियंत्रित होकर पशुओं को कुचल दिया. जिसमें दो पशु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने खनन से भरे अन्य ओवरलोड वाहनों को मौके पर ही रोक लिया, घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लेकिन ग्रामीण मौके पर ट्रकों को रोककर किसान के लिए मुआवजे के साथ ओवरलोड वाहनों पर कारवाई की मांग पर अड़े रहे.