सहारनपुर :सहारनपुर बवाल के आरोपियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ETV भारत ने इस वीडियो में पीटे जा रहे आरोपियों के परिजनों से बात कर सच्चाई की तह तक पहुंचने की कोशिश की थी. हालांकि ETV भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इस खबर का असर हुआ है. एसएसपी ने इस वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं.
दावा किया गया है कि यह वीडियो सहारनपुर की नगर कोतवाली का है. जुमे की नमाज के बाद पकड़े गए बलवाइयों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थी. यह वीडियो उसी पिटाई का बताया जा रहा है. शुरू में एसएसपी सहारनपुर समेत कई अधिकारी इस वीडियो को लेकर इनकार करते रहे. बाद में बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो के साथ ट्वीट किया था कि बलवाइयों को रिटर्न गिफ्ट.
इसी वायरल वीडियो की जांच के लिए दिए गए हैं आदेश. ये भी पढ़ेंः सहारनपुर बवालः कस्टडी में पुलिस की पिटाई का वीडिया वायरल, परिजनों का ये दर्द छलका
ETV भारत की टीम ने वीडियो में पिट रहे कुछ युवकों के परिजनों से बात की. परिजनों का कहना था कि उनके घरों से पकड़े गए युवक और पुरुष बेगुनाह हैं. कुछ परिवारों ने तो बेगुनाही के सबूत होने का दावा भी किया था. आरोप लगाया था कि पुलिस ने जबरन उठाया है. ETV भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सहारनपुर ने वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी सिटी राजेश कुमार इस वीडियो की जांच करेंगे. जांच के बाद पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई होगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप