सहारनपुर: सहारनपुर में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला प्रकाश में आया है, जिसमें फोन कॉलर ने अपने आप को आर्मी अधिकारी बताते हुए अभिषेक सैनी नाम के एक युवक से कार बेचने की एवज में लाखों रुपये की ठगी की. इतना ही नहीं ठग ने उक्त युवक को आर्मी की रसीद भी भेजी है. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सहारनपुर: कार के लालच में युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार - सहरानपुर में ऑनलाइन ठगी
यूपी के सहारनपुर में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी दिनेश कुमार पी से की. एसएसपी ने पीड़ित युवक को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
युवकों से की गई लाखों की ऑनलाइन ठगी
ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे मामले
- पीड़ित अभिषेक सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी ने ठगी के मामले मेें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया.
- ओएलएक्स के द्वारा एक व्यक्ति बबलू चौधरी ने खुद को आर्मी अधिकारी बताते हुए कार बेचने के नाम पर ठगी की.
- ठग ने ओएलएक्स पर मार्केट पैलेस एप्लीकेशन पर एक स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई.
- बबलू चौधरी और अभिषेक सैनीकार के बीच कार का सौदा एक लाख 20 हजार रुपये में तय हुआ.
- अभिषेक ने बब्लू द्वारा बताए गए खाता संख्या में 22 नवंबर को 12000, 23 नवंबर को 25000 और फिर 27000, 5600, 21150 रुपये जमा करा दिए.
- पैसे ट्रांसफर होने के बाद बब्लू का मोबाइल बंद हो गया.
- पीड़ित युवक ने ऐसे धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओएलएक्स साइड के द्वारा एक युवक से लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की गई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST