सहारनपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. टारगेट पूरा करने की जल्दबाजी में हेलमेट नहीं पहनने पर कार का ऑनलाइन चालान काट दिया गया. घर बैठे कार स्वामी के मोबाइल पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भरने का मैसेज आने के बाद इस पूरे कारनामे का खुलासा हुआ.
पुलिस अधिकारी हेलमेट के नाम पर चालान काटे जाने को जहां टाइपिंग मिस्टेक बता रहे हैं, वहीं जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. जबकि इस कारनामे के बाद पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हो रही है.
इन दिनों जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस लॉकडाउन के नाम पर वसूली करने में लगी हुई है. बाइक और कार के बिना पूछताछ किये ही धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. लॉकडाउन की मार झेल चुके जनपद वासियों को कोरोना टैक्स चुकाना पड़ रहा है. चेकिंग के नाम पर पुलिस 1500 से लेकर 5000 तक का चालान काट कर वसूली कर रही है.
हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन के पंजीकरण कागजात होते हुए भी ऑनलाइन चालान के मैसेज भेजे जा रहे है. इसी बीच थाना फतेहपुर पुलिस का चेकिंग के नाम पर चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. पुलिस ने कार चालक को हेलमेट न पहनने पर ऑनलाइन चालान भेज दिया. इस कारनामे से पूरे पुलिस महकमे की खूब किरकिरी हो रही है. जिले में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कार स्वामी भी बिना हेलमेट के चालान कटने से हैरान हैं.