उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत - सहारनपुर सड़क हादसा

सहारनपुर में बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़त में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
सड़क हादसा

By

Published : Nov 6, 2022, 10:40 PM IST

सहारनपुर: बेहट छुटमलपुर मार्ग पर ग्राम संसारपुर के पास रविवार को एक बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. उधर, मृतक युवक के परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए.

पुलिस के मुताबिक, बेहट छुटमलपुर मार्ग पर ग्राम संसारपुर के निकट एक पिकअप की बाइक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक अन्य बाइक सवार युवक पिकअप में पीछे से जा घुसा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. वहीं, मृतक युवक के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहते हुए शव को अपने साथ ले गए.

मृतक युवक की पहचान खुशाल पुत्र जुल्फान निवासी ग्राम खिडका जुनारदार थाना में कोतवाली बेहट के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक अंशुल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम खिड़का भटकवा थाना का है. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पिकअप और बाइक को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया गया है. मृतक युवक के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए मनाने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने जाने के लिए अड़े हुए है.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में पांच तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख की अफीम बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details