सहारनपुर: बेहट छुटमलपुर मार्ग पर ग्राम संसारपुर के पास रविवार को एक बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. उधर, मृतक युवक के परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए.
पुलिस के मुताबिक, बेहट छुटमलपुर मार्ग पर ग्राम संसारपुर के निकट एक पिकअप की बाइक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक अन्य बाइक सवार युवक पिकअप में पीछे से जा घुसा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. वहीं, मृतक युवक के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहते हुए शव को अपने साथ ले गए.