सहारनपुर: दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत के बाद एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अधेड़ की मौके पर ही मौत
दरअसल, बिहारीगढ़ इलाके के गांव कालूवाला पहाड़ीपुर निवासी तेजपाल किसी काम से बेहट बैंक में आए थे. बैंक का काम निपटाने के बाद वे गांव जसमौर स्थित अपनी दुकान पर लौट रहे थे. तेजपाल जैसे ही शाकुंभरी रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.