उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, एक की मौत - sharanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.

sharanpur news
हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो

By

Published : Sep 8, 2020, 4:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में मुजफ्फरनगर हाइवे पर सोमवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

सहारनपुर में मुजफ्फर नगर हाइवे पर सोमवार सुबह 5 बजे के करीब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि, स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो
  • सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो.
  • हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत, चार लोग गम्भीर रूप से घायल.
  • देवबंद के पास सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर फ्लाइओवर के पास हुआ हादसा.
  • ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा होने की आशंका.
  • हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो नंबर HR-10 P- 1585

हादसा कस्बा देवबंद के पास सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर फ्लाइओवर के पास हुआ. आनन फानन में मौके पर पंहुची पुलिस ने चारो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराकर हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. राहगीरों के मुताबिक कस्बा देवबंद के ऊपर से गुजर रहे फ्लाइओवर से उतरते हुए तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. आशंका जताई जा रही है कि स्कॉर्पियो चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details