सहारनपुर:जनपद के मिर्जापुर कोतवाली के पास तेज रफ्तार कार ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गई. वहीं, लोगों की सूचना पर मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर से एक युवक होलिका दहन का कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में मिर्जापुर कोतवाली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है.