उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होलिका दहन से लौट रहे युवक कार की चपेट में आया, मौत - मिर्जापुर कोतवाली पुलिस

सहारनपुर के मिर्जापुर में होलिका दहन का कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा युवक कार की चपेट में आ गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने बताया कि मृतक बलराम सैनी मिर्जापुर का निवासी है.

etv bharat
सहारनपुर तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Mar 18, 2022, 11:16 AM IST

सहारनपुर:जनपद के मिर्जापुर कोतवाली के पास तेज रफ्तार कार ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गई. वहीं, लोगों की सूचना पर मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

सहारनपुर के थाना मिर्जापुर से एक युवक होलिका दहन का कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में मिर्जापुर कोतवाली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है.

वाराणसी के इस घाट को नमो घाट करने की तैयारी, जल, थल व नभ तीनों से जाएगा जोड़ा

मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक 50 साल का बलराम सैनी मिर्जापुर का ही रहने वाला था. मृतक गुरुवार देर रात करीब 10 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम देखकर वापस अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details