सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में कोरोना पॉजिटव मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. वहीं पिछले 24 घन्टे में 54 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. देर रात आई रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1330 पर पहुंच गया है. बावजूद इसके लोग मास्क लगाना तो दूर, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में भी लापरवाही कर रहे हैं.
जनपद सहारनपुर में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 सप्ताह से रिकॉर्ड संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को 49, मंगलवार को 50, बुधवार को 30 लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद बृहस्पतिवार की देर शाम आई लिस्ट के मुताबिक 54 लोग पॉजिटिव मिलने के साथ 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इस सप्ताह दो महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत के बाद कुल 21 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं.
सहारनपुर में 54 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत - सहारनपुर में 54 कोरोना संक्रमित मिले
सहारनपुर में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 54 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1330 पर पहुंच गया है.
सीएमओ डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देर रात आई सैम्पलों की रिपोर्ट लिस्ट में 54 लोग पॉजिटिव आने से कुल मरीजों की संख्या 1330 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 21 हो गई है. बृहपतिवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंडी समिति रोड़ निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. स्वास्थ्य कर्मियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. वही पॉजिटिव मरीजों को कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
सीएमओ के मुताबिक, महानगर सहारनपुर में 39, ब्लॉक सरसावा में 6, देवबंद में 3, रामपुर मनिहारान में 2 मरीज मिलने के साथ ग़ांव देहात से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सभी मरीजों के घरों और मोहल्ले को सैनिटाजेशन किया जा रहा है. साथ ही लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. एक्टिव मरीजों को अम्बाला हाइवे स्तिथ राजकीय मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर पोल के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज और सीएचसी फतेहपुर में बनाये गए कोविड स्पेशल वार्ड में इलाज चल रहा है.