सहारानपुर:जिले में क्वारंटीन कर रखे गए महाराष्ट्र से आए तबलीगी जमात के लोगों में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आस पास के एक किलो मीटर के इलाके को सील कर दिया गया है और परे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है.
सहारनपुर: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरा इलाका सील, किया जा रहा सेनिटाइज
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद इलाके में तबलीगी जामत से जुड़ा व्यक्ति एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद खानकाह पुलिस चौकी इलाके के आस-पास के इलाके को सील कर सेनिटाइज किया जा रहा है.
देवबंद इलाके में महाराष्ट्र से आये तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को क्वारंटीन कर रखा था और इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. बीती रात आयी रिपोर्ट में इनमें से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद प्राशसन अमले हड़कम्प मच गया.
जिला प्रशासन ने जहां यह सभी लोग क्वारंटीन कर रखे गये थे उस पूरे इलाके को सील कर दिया है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आये इनके 28 अन्य साथियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे इलाके को भी सेनिटाइज किया जा रहा है और फायर ब्रिगेड और नगर पालिया की गाड़ियां पूरे क्षेत्र में सैनेटाइजर का छिड़काव कर रही हैं.