सहारनपुर: जिले के थाना नानोता इलाके में बीती रात जंधेड़ी गांव में दो बदमाशों ने किसान से मोटरसाइकिल और नगदी लूट ली. किसान ने लूट की सूचना डायल 100 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बदमाश के पास से लूट की बाइक और नगदी बरामद कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
सहारनपुर: लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल - सहारनपुर समाचार
जिले के थाना नानोता क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके से लूटी हुई मोटरसाइकिल और नगदी बरामद कर घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया.
क्या है मामला
- थाना नानोता क्षेत्र में बीती रात एक किसान से दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- बदमाश का नाम इकबाल पुत्र शकूर निवासी ननौता सहारनपुर बताया जा रहा है.
- पुलिस ने मौके से लूटी गई मोटरसाइकिल और नगदी बरामद कर घायल बदमाश इकबाल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
- घायल बदमाश कई थानों का हिस्ट्रीशीटर भी है और इस पर करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST