सहारनपुर:रोडवेज बस और लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की भिडंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत आठ लोग घायल हो गए, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई.
सहारनपुर में बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिडंत, एक की मौत, आठ घायल - सड़क हादसे में 8 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार देर रात को रोडवेज बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में चालक समेत 8 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौके पर मौत हो गई. ट्रैक्टर की ट्राली पर लकड़ियां लदी हुईं थीं
सहारनपुर में बस और ट्रैक्टर-ट्राली की हुई भिड़ंत
सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के पंचरिसोर्ट के पास नेशनल हाईवे पर लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक व्यक्ति का शव ट्रॉली के नीचे से निकाला गया. पुलिस ने क्षेत्रवासियों के सहयोग से घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान तेजपाल (25) निवासी आमवाला के रूप में हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST