सहारनपुर:बडगांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में गोलियां चल गईं. इससे एक की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर कुछ लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
- मामला बडगांव थाना क्षेत्र के सांवत खेडी गांव का है.
- चौपाल की जमीन को लेकर दो पक्षों में 3 माह से विवाद चल रहा था.
- दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी.
- शनिवार रात करीब आठ बजे एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
- इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट के साथ ही फायरिंग शुरु हो गई.
- इससे एक की मौत हो गई, वहीं दस लोग घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.