सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव बहेड़ी गुर्जर में एक ही परिवार के लोगों के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए, जिसमें ओमपाल नाम के युवक की मौत हो गई.
सहारनपुर: जमीनी विवाद में एक की मौत
सहारनपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं.
मृतक के परिजन राज सिंह ने बताया है कि उन्होंने 1988-89 में जमीन का बैनामा कराया था, जिसके बाद से वह उस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. रोजमर्रा की तरह वह खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें ओमपाल की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक ही परिवार के बीच लगभग 30-35 सालों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में अक्सर विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी. इसी दौरान इसको लेकर झगड़ा हो गया जिसमें ओमपाल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.