उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों में मारी टक्कर, एक की मौत - बस ने दंपति और बाइक सवारों को कुचला

सहारनपुर के स्टेट हाईवे 59 पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दूसरी बस से उतर रहे पति-पत्नी और उनकी बेटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.

सहारनपुर में सड़क हादसें में एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Nov 7, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:स्टेट हाईवे 59 पर देवबंद की ओर आ रही एक रोडवेज बस ने ग्राम साखन स्थित नहर के निकट बस से उतर रहे दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे दो बाइक सवारों को भी टक्कर मार दी. इससे बाइकों पर सवार तीन व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना में चार लोग हुए घायल.

सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. दंपति व उनकी 3 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मान कमऊ निवासी अरविंद अपनी पत्नी प्रीति और 3 वर्षीय बच्ची के साथ अपने ससुराल माजरी गांव में शादी में शामिल होने आए थे. वे जैसे ही बस से नीचे उतर रहे थे, अचानक पीछे से रोडवेज बस आई और उसने दंपति को चपेट में ले लिया.

इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे बाइक सवार दो भाइयों रिजवान व फैजान निवासी ग्राम बेलड़ा जूनारदार थाना नागल और शुभम पुत्र संजीव निवासी ग्राम दाधेढ़ा शामली को भी अपनी चपेट में ले लिया. सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना को अंजाम देकर बस चालक मौके से फरार हो गया.

सभी घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान 50 वर्षीय फैजान की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत के चलते प्रीति,अरविंद उनकी 3 वर्षीय मासूम बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अभी तक घटना की बाबत किसी ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details