सहारनपुर: स्टेट हाईवे-59 पर बने फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक के नीचे घुस गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
सहारनपुर: फ्लाईओवर पर नहीं थम रहे हादसे, एक्सीडेंट में 1 की मौत, 2 गंभीर - सहारनपुर में खड़े ट्रक से टकराई पिकअप
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक के नीचे घुस गई. हादसे में पिकअप की अगली सीट पर बैठे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक और अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
![सहारनपुर: फ्लाईओवर पर नहीं थम रहे हादसे, एक्सीडेंट में 1 की मौत, 2 गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3845641-thumbnail-3x2-pppppp.bmp)
मृत युवक के परिजन.
हादसे की जानकारी देते मृतक के परिजन.
जानें कैसे हुआ हादसा-
- सोमवार सुबह एक पिकअप सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी.
- मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी युवक इस्लाम इलाही पिकअप को चला रहा था.
- इस्लाम इलाही के साथ आगे की सीट पर में आरिफ (32) और एक अन्य युवक बैठा हुआ था.
- पिकअप साईधाम मंदिर के निकट पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक के नीचे जा घुसी.
- टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
- हादसे में आरिफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक इस्लाम इलाही और अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसे दोनों घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक आरिफ के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST