सहारनपुर: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब थाना नागल क्षेत्र में एक टेंपो और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और टेंपो के परखच्चे उड़ गए. टेंपो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है.
सहारनपुर: टेंपो-कार की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत - थाना नागल क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही टेंपो में टक्कर मार दी. वहीं टक्कर लगने से कार और टेंपो दोनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.
थाना नागल क्षेत्र में एक कार और टेंपो के बीच में हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी