उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: घर की छत गिरने से एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में काम कर रहे तीन मजदूरों के ऊपर घर की छत गिर गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
मकान की छत गिरने से एक की मौत

By

Published : Feb 6, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:घर की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैक द्वारा मकान की छत को ऊपर उठाया जा रहा था. तभी हादसा हो गया.

मकान की छत गिरने से एक की मौत. चिकित्सक और पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी.
जानें पूरा मामला
  • थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओजपुरा कॉलोनी में मकान नीचे आ जाने से उसकी छत को जैक द्वारा ऊपर उठाया जा रहा था.
  • अचानक से छत को ऊपर उठाते समय लिंटर के नीचे लगा जैक असतुंलित हो गया.
  • मकान की छत नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई.
  • मकान की छत गिरते ही लिंटर के नीचे तीन मजदूर दब गए.
  • लोगों की मदद से मजदूरों को निकाला गया.

हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर कुणाल ने बताया कि उनके पास तीन पेशेंट आए हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है और दो का इलाज किया जा रहा है.

घर की छत गिरने से यह हादसा हुआ है. मामले पर सीओ सेकेंड मुकेश मिश्रा ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में लिंटर गिरने से तीन आदमी दब गए, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और दो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details