उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: शराब फैक्ट्री में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन पलटने से एक की मौत, एक घायल - शराब फैक्ट्री में क्रेन हादसा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शराब बनाने वाली कंपनी में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन पलटने से बड़ा हादसा हो गया. क्रेन पलटने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया.

क्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

By

Published : Sep 26, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले की एक शराब फैक्ट्री में हुए क्रेन हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में क्रेन के नीचे दबने से एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ईटीवी भारत की पड़ताल में फैक्ट्री प्रबंधन के साथ काम करने वाली कंपनी की लापरवाही सामने आई है.

क्रेन की चपेट में आने से एक की मौत.

नागल थाना क्षेत्र के टपरी गांव में ऑपरेटिव कंपनी की शराब फेक्ट्री है, जहां इन दिनों फैक्ट्री में नए भवन के साथ बड़ा बॉयलर प्लांट लगाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह कर्मचारी बड़े-बड़े टैंकों की सेटिंग कर रहे थे. इस दौरान 6 टन भारी बड़े टैंक को 2 क्रेन मशीनों से उठाकर दूसरे टैंक पर रखने का काम किया जा रहा था. इसी बीच अचानक एक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे क्रेन पास खड़े कर्मचारियों के ऊपर पलट गई. इसके बाद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद मामला: बृंदा करात ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- दबाव में काम कर रही SIT

कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन दो कर्मचारी क्रेन के जैक वाले हिस्से की चपेट में आ गए. इससे गौरव नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया. आनन फानन में घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. हादसे के बाद जहां काम करने वाली कंपनी के अधिकारी मौके से खिसक गए. वहीं शराब फैक्ट्री प्रशासन ने भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई की मांग नहीं की गई है.

ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया तो यहां कंपनी की बड़ी खामियां सामने आई हैं. यहां कर्मचारियों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं मिले. काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें हेलमेट, दस्ताने, जूते और जैकेट जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई. इतना ही नहीं कोई हादसा होने पर फर्स्ट एड के भी इंतजामात नहीं हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details