सहारनपुर: जिले में मंगलवार दोपहर बाइक पर सवार एक छात्र और तीन छात्राओं को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक सभी शहर के एक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं. सभी जिले के बेहट स्थित सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे. मंदिर से वापस आते समय ये दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं थीं.
सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक छात्र की मौत, तीन छात्राएं घायल - सड़क हादसे में तीन छात्राएं घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार एक छात्र और तीन छात्राओं को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक छात्र की मौत हो गई, जबकि बुरी तरह जख्मी तीनों छात्राओं का इलाज चल रहा है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक छात्र की मौत.
अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत
- बेहट इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बाइक पर एक छात्र और तीन छात्राओं को टक्कर मार दी.
- हादसे में सहारनपुर निवासी युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन छात्राएं बुरी तरह जख्मी हैं.
- सभी सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.
- सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST