सहारनपुर: तीतरो थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाश पैसे लूट कर भाग रहे थे. इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लुटे गए 20 हजार रुपये और अवैध असलहा भी बरामद किया गया.
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
- तीतरो थाना क्षेत्र में भगवान सिंह बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहा था.
- बीच रास्ते में दो युवकों ने उसे रोक लिया और उससे 20 हजार रुपये लूट लिए.
- पीड़ित युवक ने थाने में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की.
- बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कंवर के पैर में गोली लग गई, जबकि एक बदमाश भाग गया.
- घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
- बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 20 हजार रुपये और अवैध असलहा बरामद किया गया है.