उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल - वीडियो वायरल समाचार

यूपी के सहारनपुर में सोशल मीडिया पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया. सहारनपुर पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की तलाश शुरू कर दी है.

भीम आर्मी राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल

By

Published : Aug 16, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : जिले के तहसील बेहट में सोशल मीडिया पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल ने एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया. जिसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर उसने आम आदमी पार्टी के नेताओं व भाजपा के नेताओं को मारने की धमकी दी. उसने बोला कि यदि 21 तारीख तक यह मूर्ति नहीं लगती तो भाजपा व आम आदमी पार्टी के नेताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का वीडियो वायरल.

उस पोस्ट में उसने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए काफी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. मामला संज्ञान आने पर सहारनपुर पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की तलाश शुरू कर दी है.

आपत्तिजनक वीडियो वायरल -

  • सोशल मीडिया पर मंजीत नौटियाल ने एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया है.
  • उसमे उसने दिल्ली में तुगलकाबाद में रविदास मंदिर तोड़ने का मामला उठाया.
  • उसने वीडियो में आम आदमी पार्टी व भाजपा के नेताओं को धमकी दी.
  • पुलिस को वीडियो का पता चलने पर धारा 124 ए, 153 ए, 505 (1), 505 (2) और 506 के तहत उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें :कानपुर नगर: नशे की हालत में आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मी, होगी कार्रवा

भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
- दिनेश कुमार प्रभु, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details