सहारनपुर: सहारनपुर शहर अति संवेदनशील माना जाता है, जिसको लेकर सहारनपुर का पुलिस प्रशासन पूरी तरह 24 घंटे मुस्तैद रहता है और पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील भी की जाती रही है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण, जाति, धर्म आदि के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट न करें.
ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान में सामने आया हैं जहां कुछ लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.