सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर हुई 32 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने इस बात की पुष्टि की.
सहारनपुर: कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 32 - सहारनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 32 हुई
यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. प्रशासन कोरोना संक्रमित आये लोगों के क्षेत्रों को सैनिटाइज कराने के साथ ही पॉजिटिव आए व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाल रही है.
जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर 32 हो गई है. बीती देर रात आई रिपोर्ट में जहां 10 कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं आज दोपहर आई 48 लोगों की रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आपको बता दें कि सहारनपुर में 14 दिन के अंदर 32 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं प्रशासन कोरोना संक्रमित आये लोगों के क्षेत्रों को सैनिटाइज और पॉजिटिव आए व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाल रही है. सीएमओ के मुताबिक अभी लगभग 80 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.