उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब स्कूलों, हॉस्पिटलों और आवासीय कॉलोनियों को मिलेगी स्वच्छता रैंकिंग - Prime Minister Narendra Modi

सहारनपुर में अब स्कूल, होटलों और रेस्टोरेंट सहित आवासीय कालोनियों को स्वच्छता के लिए रैंकिंग दी जाएगी. जिसमें देखा जाएगा कि यह स्वच्छता के मानक पर कितना खरा उतरते हैं. अधिकारियों ने नगरवासियों को इस अभियान में अधिक हिस्सेदारी लेने की अपील भी की है.

अब स्कूलों, हॉस्पिटलों और आवासीय कॉलोनियों को मिलेगी स्वच्छता रैंकिंग
अब स्कूलों, हॉस्पिटलों और आवासीय कॉलोनियों को मिलेगी स्वच्छता रैंकिंग

By

Published : Feb 3, 2021, 2:16 PM IST

सहारनपुर: जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को लेकर सभी देशवासियों को संदेश देते हुए नजर आते हैं तो वहीं अब सहारनपुर नगर निगम भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अभियान में हिस्सा लेने जा रहा है. जिसको लेकर नगर निगम ने तीन सदस्यों की समिति की घोषणा कर दी है.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण के अभियान के तहत नगर के बाजारों, स्कूलों, होटलों, आवासीय कॉलोनियों का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें 3 सदस्य समिति गठित की गई है. यह समिति रैंकिंग भी तय करेगी. इस समिति का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रियदर्शी करेंगे. टीम के आधार पर प्रथम व द्वितीय और तृतीय स्थान पर इनकी रैंकिंग तय होगी.

उन्होंने बताया कि अभियान 5 फरवरी तक चलाया जाएगा. जिसके पश्चात इसकी रैंकिंग की घोषणा की जाएगी. इस मुहिम को लेकर नगर आयुक्त ने शहर वासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में हिस्सेदारी को लेकर अधिक से अधिक फीडबैक देने के लिए भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details