सहारनपुर:जिले में राजद्रोह के मुकदमे में वांछित चल रहे भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नौटियाल के घर कोर्ट के आदेश के बाद बेहट कोतवाली पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. इसमें उपरोक्त मुकदमा सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट के बाद दायर किया गया था.
भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने घर पर कुर्की का नोटिस किया चस्पा
- 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर मंजीत नोटियाल ने दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एक मैसेज पोस्ट किया था.
- इस पर कोतवाली के एसआई सोहन लाल की ओर से कोतवाली में उसी दिन मुकदमा दायर किया गया था.
- मुकदमे के बाद से आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव
पुलिस ने ढोल बजाकर कराई मुनादी
न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमे में वांछित चल रहे मंजीत नौटियाल के मकान पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया और ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई. मंजीत नौटियाल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला खालसा कस्बा बेहट पिछले काफी समय से मुकदमा अपराध संख्या 282/19 धारा 124ए, 153ए, 505 (1), बी, सी, 505 (2), 506 आईपीसी में वांछित चल रहा है. जो राजद्रोह की श्रेणी में आता है.
इस संबंध में थाना बेहट में अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण माननीय न्यायालय से नाम के वारंट प्राप्त किये गए थे. इसके बाद अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसमें सीआरपीसी की धारा 82 की कार्रवाई की गई है और अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
-विद्या सागर मिश्रा, एसपी देहात, सहारनपुर