उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 11 दिनों से नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस - सहारनपुर में बीते दस दिनों से नहीं आया एक भी केस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीते 11 दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. जिले में कुल 41 कोरोना संक्रमित हैं. इनका इलाज पहले से चल रहा है.

etv bharat
जानकारी देते स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवीश कुमार

By

Published : May 13, 2020, 5:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के बीच देवबंद से अच्छी खबर है. पिछले दस दिनों से देवबंद में एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार कर चुका था, जो अब नीचे आने लगा है. मौजूदा समय में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 है.

सहारनपुर: 11 दिनों से नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस

देवबंद में 94 कोरोना पॉजिटिव केस होने के बाद पूरे नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था. नगरपालिका परिषद ने नगर को दो हिस्सों में बांटकर सैनिटाइज कराया. प्रशासन की सख्ती और नगरपालिका टीम की मेहनत से नगर में कोरोना वायरस का ग्राफ नीचे आने लगा है.

स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवीश कुमार ने बताया कि बीती रात जिला प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरे जिले में अब मात्र 41 कोरोना पॉजिटिव केस रह गए हैं. वहीं देवबंद में 25 से 30 के बीच कोरोना संक्रमित बचे है. देवबंद में 94 पॉजिटिव मामलों में से एक ही परिवार के आठ लाेग थे. इनमें से अब पिता-पुत्र समेत छह की कोरोना रिपाेर्ट निगेटिव आई गई है. नगर के हॉटस्पॉट और क्वारंटाइन क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मियों और पुलिस कर्मियों का रेंडम कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि यदि सब कुछ ऐसा ही रहा तो जल्द ही देवबंद को लॉकडाउन से कुछ छूट मिल सकती हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details