सहारनपुर: एक ओर जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन ने भीड़भाड़ से बचने की एडवाइजरी जारी की है. वहीं कोरोना वायरस पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. जिले के माता गढ़ स्थित शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. हजारों श्रद्धालु न सिर्फ माता शीतला के दर्शन कर रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर में सुबह 4 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि शाम तक दर्शनार्थियों की संख्या एक लाख से ऊपर जा सकती है.
बता दें कि होली के बाद आने वाले पहले सोमवार को माता शीतला की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां शीतला की पूजा करने से बच्चों और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस बार कोरोना वायरस के चलते शासन ने स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल से लेकर विश्वविद्यालय तक बंद कर दिए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह भी दी रही है. बावजूद इसके सहारनपुर में शीतला माता के मंदिर पर न सिर्फ एक मेले का आयोजन किया गया है बल्कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.