सहारनपुर:एक ओर पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर के प्रकोप से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. कोहरे का असर खास तौर पर वाहनों पर पड़ रहा है. इससे कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. यही वजह है कि यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि स्टेशनों पर इस भीषण सर्दी से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.
- प्रदेश में इन दिनों सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
- कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं.
- सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री घंटों ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं.
- यात्रियों का आरोप है कि स्टेशन पर सर्दी से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.