सहारनपुर:गंगोह विधानसभा पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.निर्वाचन आयोग बीमार और दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधाएं देने का दावा कर रहा है, लेकिन गंगोह के मतदान केंद्र पर इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हीरोज मेमोरियल स्कूल में बने मतदान केंद्र पर इन सुविधाओं का अभाव निर्वाचन आयोग के दावों की पोल खोल रही है. यहां बीमार और दिव्यांग मतदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सहारनपुर: मां को गोद में लेकर कराया मतदान, मतदेय स्थल पर सुविधाओं का टोटा - no any facilities for disable voters
यूपी के सहारनपुर के गंगोह विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है. हीरोज मेमोरियल हाईस्कूल में बने मतदान केंद्र पर बीमार और दिव्यांग मतदाताओं के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. इसकी वजह से बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं को उनके परिजन गोद में उठाकर वोट डलवाने ला रहे हैं.
दिव्यांगों के लिए सुविधाओं की कमी
सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान स्थलों पर जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की गईं, लेकिन दिव्यांगों और बुजुर्ग बीमार मतदाताओं के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. इसके चलते बीमार मतदाताओं के साथ उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि परिजन बुजुर्गों को गोद में उठाकर वोट डलवाने आए हैं.
इसे भी पढ़ें:- गंगोह विधानसभा उपचुनाव: जानिए किन मुद्दों को लेकर किसने डाला वोट
परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग माता-पिता को रिक्शा में बिठा कर यहां तक लाए हैं, लेकिन यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रिक्शे को अंदर जाने से रोक दिया. इसके चलते गोद में उठाकर लाना पड़ रहा है.