सहारनपुर:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें किजिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 160 पहुंच गया है. सीएमओ बीएस सोढ़ी के मुताबिक शनिवार को ही 9 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 151 से बढ़कर 160 पहुंच गई है.
बता दें कि देशभर में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार व्रद्धि हो रही है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार आसमान छू रहा है. अगर बात करें सहारनपुर की तो जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.