उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

9 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में तीसरे पायदान पर पहुंचा सहारनपुर

By

Published : May 2, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नए 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सहारनपुर जिला कोरोना पॉजिटिव के मामलों में प्रदेश में तीसरे पायदान आ गया है.

nine new corona patients found
nine new corona patients found

सहारनपुर:जिले में 9 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद अब संख्या 186 तक पहुंच गई है. इसी के साथ आगरा और लखनऊ के बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों में सहारनपुर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

नए 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सहारनपुर प्रदेश में तीसरे पायदान पर आ गया है. जिले में कुल 186 मरीज हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बहुत ज्यादा है. जिसके चलते अन्य जिलों से ज्यादा लोगों के सैम्पल लेकर जांच कराई जा रही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
आगरा, लखनऊ के बाद हॉटस्पॉट की संख्या भी बाकी जिलों से यहां ज्यादा है. यही वजह है कि पूरे जिले को रेड जोन घोषित किया गया है. 22 हॉट स्पॉट इलाके होने बावजूद चार थाना क्षेत्रों थाना कुतुबशेर, थाना मंडी, कस्बा देवबंद और कस्बा गंगोह के लोगों के सैम्पल लिये जा रहे हैं. 186 में से 184 कोरोना पॉजिटिव मरीज मरक़ज जमाती और उनके नजदीकी रिश्तेदार है.186 मरीजों में से एक महिला समेत 5 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है. वर्तमान में कुल 181 मामले एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड स्पेशल हॉस्पिटल में चल रहा है. ज्यादातर मरीजों को 80 फीसदी आराम मिला है. जिसके चलते इनमें से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज करने को कोशिश की जा रही है. हाल में आये 9 नए मामलों में कुछ लोहानी सराय, पीर वाली गली, और एक कस्बा देवबंद से है. ये सभी इलाके पहले से ही हॉट स्पॉट बनाकर सील किये हुए है.

इसे भी पढ़ें-LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details