सहारनपुर :'मेरा बच्चा नौ महीने का है, वह बहुत मासूम है. वह दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. उसके इलाज में 17 करोड़ 50 लाख का खर्च आएगा. हमारे पास इतना पैसा नहीं है. हमारा और कोई बच्चा भी नहीं है. प्लीज, आप सब उसकी जान बचाने के लिए मदद कीजिए. मैं अपने बच्चे के बिना नहीं रह सकती हूं. आप लोगों का ही सहारा है. पता नहीं उसे ये बीमारी कैसे हो गई'.
आंखों में आंसू लिए ये पुकार उस मां की है, जिनका मासूम बेटा शंभू स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से पीड़ित है. मां अपने बच्चे की तस्वीर लेकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही है, जब भी वह अपने बेटे को देखती है, उसका दिल रो पड़ता है. जिले के गांव खजुरवाला के रहने वाले अमित शर्मा किसान हैं. परिवार में पत्नी मीनाक्षी और नौ महीने का शंभू है. शंभू माता-पिता का इकलौता है. परिवार में जब उसका जन्म हुआ तो परिवार खुशी से झूम उठा था, लेकिन परिवार को नहीं पता था कि कुछ ही महीनों बाद उनकी खुशियां काफूर हो जाएंगी.
हाथों और पैरों में नहीं हो रही मूवमेंट :पिता अमित ने बताया कि शंभू जब चार महीने का था तब उसके हाथों और पैरों में मूवमेंट नहीं हो रहा था. जबकि हाथ-पांव देखने में तंदुरुस्त लग रहे थे. बैठाने की कोशिश करने पर वह बैठ भी नहीं पा रहा था. वह चाहकर भी पैरों को बिल्कुल नहीं हिला पा रहा था. दायां हाथ भी बहुत कम हिल रहा था. इसके बाद शंभु को स्थानीय डॉक्टर को दिखाया तो देहरादून के जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया. जौलीग्रांट के डॉक्टरों ने जांच के बाद स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की आशंका जताई. डॉक्टरों ने पुष्टि के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया. यहां जांच में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 (SMA) की पुष्टि हुई.
महंगे इलाज की फिक्र ने बढ़ाई टेंशन :परिजनों ने बताया चिकित्सकों ने इलाज में 17 करोड़ 50 लाख रुपये का खर्च बताया है. महंगे इलाज की फिक्र में परिवार के लोगों की टेंशन बढ़ गई. बेबस माता-पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है.चौंकाने वाली बात ये है कि इंजेक्शन की अंतरराष्ट्रीय कीमत साढ़े 23 करोड़ रुपये है. भारत सरकार की ओर से टैक्स फ्री करने के बाद यह 17 करोड़ 50 लाख में मिल जाएगा. शंभु देव के चाचा गौरव शर्मा ने बताया कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. डॉक्टरों ने बताया है कि जोलगेन्समा इंजेक्शन लगने के बाद ही बच्चे की हालत ठीक हो पाएगी.